12th के बाद यूपीएससी के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

Which degree is best for UPSC after 12th: UPSC भारत की सबसे मुश्किल सरकारी परीक्षाओ में से एक है, जिसे पास करने के IAS, IPS, IFS जैसे 24 पदों पर भर्ती की जाती है।

तो ऐसे भी बहुत से कैंडिडेट हैं जो अपनी 12th कक्षा से ही यूपीएससी के लिए तैयारी करनी शुरू कर देते हैं, लेकिन 12th क्लास पास करने के बाद सही कोर्स चुनना बेहद जरुरी है, जो आगे भी आपकी मदद करे।

which degree is best for upsc after 12th

तो इसलिए हम जानेगे कि यूपीएससी के लिए कौन सी डिग्री करनी सबसे अच्छी रहेगी, और ग्रेजुएशन में कौन सा विषय लिया जाये, जिससे कि यूपीएससी की परीक्षा में उससे सहायता मिल सके।

12th के बाद यूपीएससी के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

यूपीएससी के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है, फिर ग्रेजुएशन में उम्मीदवार BA, B.SC, B.COM, B.TECH, BBA इस तरह का कोई भी कोर्स कर सकते हैं, और किसी भी विषय से कर सकते है, जो भी उन्हें आसान लगे।

आइये एक एक करके सभी कोर्स और उनमे पढ़ाये जाने वाले विश्व के बारे में जानते है, जिससे की आपको 12th के कोर्स चुनने में आसानी हो सके।

UPSC में कितना समय लगता है ?

1. Bachelor of Arts (BA)

काफी ज्यादा संख्या में UPSC की तैयारी करने वाले उम्मीदवार BA कोर्स करते है, क्युकी कोर्स आसान है और इसमें हर रोज कॉलेज भी जाना पड़ता।

बीए कोर्स 3 साल का होता है जिसमे इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र जैसे विषय पढ़ने होते है और ये सभी विषय UPSC के पाठ्यक्रम से संबंधित हैं, जो की यूपीएससी की परीक्षा में भी उम्मीदवार की सहायता करते हैं।

2. Bachelor of Science (B.Sc)

आपको ऐसा लग सकता है की आखिर क्या विज्ञानं बैकग्राउंड यूपीएससी के लिए उपयुक्त होगा या नहीं। लेकिन ये बहुत फायदेमंद रहेगा।

बीएससी कोर्स भी तीन साल का कोर्स है, जिसमे विज्ञानं, गणित जैसे विषयो को विस्तार से पढ़ने का मौका मिलेगा, और आपको बता दे की विज्ञानं और गणित भी UPSC के पाठ्यक्रम का हिस्सा है, जो की UPSC की परीक्षा में उम्मीदार को बहुत ज्यादा मदद करेंगे।

3. Bachelor of Business Administration (BBA)

BBA करना UPSC के लिए बेस्ट कोर्स नहीं है, लेकिन फिर भी ये कोर्स कही ना कही UPSC उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद हो सकता है.

BBA कोर्स 3 साल का डिग्री प्रोग्राम कोर्स है, जिसमे मैनेजमेंट, लीडरशिप, आर्गेनाइजेशन बेहेवियर इस तरह के विषय पढ़ाये जाते है, और ये विषय UPSC के पाठ्यक्रम का हिस्सा तो नहीं है।

लेकिन UPSC में ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में आप इनमे से कोई विषय चुन सकते है, जो की आपको UPSC की परीक्षा में मदद करेगा।

UPSC एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं? जातियो के अनुसार

4. Bachelor of Commerce (BCom)

BCom का कोर्स करना भी UPSC के उम्मीदवारों के लिए सही चुनाव हो सकता है, क्युकी BCom कोर्स के विषय भी UPSC की परीक्षा पास करने में काफी मदद करते है।

BCom का कोर्स भी 3 साल का डिग्री प्रोग्राम है, जिसमे अर्थशास्त्र, वित्त और लेखांकन जैसे विषय कवर किये जाते है, और ये विषय भी UPSC के पाठ्यक्रम का हिस्सा है, और इन विषयो को उम्मीदवार ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में भी चुन सकते है।

5. Bachelor of Technology (BTech)

इंजीनियरिंग के शौकीन उम्मीदवारों के लिए B.Tech का कोर्स एक बेहतरीन ऑप्शन है और बी.टेक कोर्स के विषय भी UPSC में काफी मदद करते है, लेकिन ये कोर्स बाकियो से थोड़ा मुश्किल जरूर हो जाता है।

B.Tech कोर्स 4 साल का कोर्स होता है, जिसमे विज्ञानं और टेक्नोलॉजी जैसे विषय पढ़ने को मिलते है और इस दौरान सीखा गया तार्किक और समस्या-समाधान कौशल भी उम्मीदवार को UPSC में काफी मदद करता है।

वैसे B.Tech पास ज़्यादातर उम्मीदवार UPSC में IAS, IPS, IRS जैसे पद चुनते है।

6. Bachelor of Law (LLB)

LLB का कोर्स करना भी किसी हद तक UPSC के उम्मीदवारों के लिए फायदेमंद जो सकता है, क्युकी LLB में क़ानूनी विषयो को पढ़ाया जाता है, जिन्हे उम्मीदवार ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में ले सकते है।

7. Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery (MBBS)

MBBS कोर्स मेडिकल फील्ड से संबंधित कोर्स है जिसमे स्वास्थ्य संबंधित विषयो के बारे में पढ़ाया जाता है, जिन्हे आप UPSC की परीक्षा में ऑप्शनल विषयो के रूप में चुन सकते है, और यूपीएससी की परीक्षा में आपकी काफी मदद करेंगे।

यूपीएससी के लिए आयु सीमा क्या है, जाने कैटेगरी वाइज

यूपीएससी का फॉर्म कौन कौन भर सकता है?

प्रश्न उत्तर

UPSC के लिए कौन सी डिग्री बेस्ट है?

UPSC के लिए BA कोर्स की डिग्री सबसे बेस्ट रहेगी, क्युकी BA आसान कोर्स है और पढ़ाई जाने वाले विषय भी यूपीएससी के पाठ्यक्रम का हिस्सा है। यही कारण है कि यूपीएससी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार बी ए कोर्स करते हैं।

क्या आर्ट्स आईएएस के लिए अच्छा है?

जी हां आर्ट्स आईएएस बनने के लिए बहुत फायदेमंद है, क्युकी आर्ट्स में पढ़ाये जाने वाले विषय जैसे इतिहास, राजनीती, UPSC के पाठ्यक्रम का हिस्सा है, और UPSC के एग्जाम में काफी मदद करते है।

यूपीएससी के लिए आर्ट्स बेस्ट क्यों है?

क्युकी आर्ट्स में पढ़ाये जाने वाले विषय जैसे इतिहास, राजनीती, UPSC के पाठ्यक्रम का हिस्सा है, जो की UPSC के एग्जाम में काफी ज्यादा मदद करते है।

यूपीएससी के लिए 10 वीं के बाद कौन सा विषय सबसे अच्छा है?

यूपीएससी के लिए 10th के बाद से ही आर्ट्स स्ट्रीम लेना फायदेमंद रहेगा, क्योंकि आर्ट्स स्ट्रीम में भूगोल, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान जैसे विषय पढ़ने पड़ते है जो की UPSC के एग्जाम में काफी ज्यादा मदद करते है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *