UPSC एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं? जातियो के अनुसार

UPSC exam kitni baar de sakte hain: UPSC की परीक्षा भारत की सर्वश्रेष्ठ परीक्षाओं में से एक है इसके लिए हर साल लाखों अभ्यार्थी अप्लाई करते हैं।

लेकिन एक सवाल ज्यादातर अभ्यर्थियों के मन में रहता है कि आखिर कोई कैंडिडेट “यूपीएससी की परीक्षा कितनी बार दे सकता है”,

upsc exam kitni baar de sakte hai

तो हम आपको बता दें कि जैसे यूपीएससी परीक्षाओं के लिए आयु सीमा को जातियों के अनुसार बांटा गया है उसी तरह कोई कैंडिडेट यूपीएससी की परीक्षा कितनी बार दे सकता है यह भी जाति के अनुसार निर्धारित किया गया है।

UPSC एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?

यूपीएससी की परीक्षा सामान्य जाति के उम्मीदवार 21 से 32 साल के बीच में सिर्फ 6 बार दे सकते है, OBC जाति के उम्मीदवार 21 से 35 साल के बीच में सिर्फ 9 बार दे सकते है और SC/ST जाति के उम्मीदवारों के लिए कोई लिमिट नहीं होती, ये 21 से 37 साल के बीच जितनी बार चाहे UPSC की परीक्षा दे सकते है।

वर्ग आयु सीमा अटेम्प्ट्स
सामान्य (General)21 से 32 वर्ष6 बार
ओबीसी (OBC)21 से 35 वर्ष9 बार
एससी/एसटी (SC/ST)21 से 37 वर्षकोई लिमिट नहीं
भूतपूर्व सैनिक21 से 37 वर्षजाति के अनुसार
विकलांग21 से 42 वर्षजाति के अनुसार

यूपीएससी के लिए आयु सीमा क्या है, जाने कैटेगरी वाइज

यूपीएससी का फॉर्म कौन कौन भर सकता है?

यूपीएससी परीक्षा के लिए पात्रता मानदंड

यूपीएससी परीक्षा के लिए अटेम्प्ट्स जानने के बाद अब यह भी जान लीजिए कि आखिर इस परीक्षा के लिए क्या पात्रता मानदंड रखे गए हैं।

राष्ट्रीयता : UPSC परीक्षा देने के लिए जरुरी है की उम्मीदवार भारत का निवासी हो।

आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु सीमा 1 अगस्त तक 21 से 32 साल के बीच में होनी चाहिए, लेकिन अगर उम्मीदवार OBC जाति से है तो उसकी आयु सीमा 21 से 35 साल के बीच, वही अगर उम्मीदवार SC/ST जाति से है तो उसकी आयु सीमा 21 से 37 साल के बीच में होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता : यूपीएससी का एग्जाम देने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना चाहिए, वैसे अंतिम वर्ष वाले छात्र भी यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं बशर्ते इंटरव्यू होने से पहले उम्मीदवार के ग्रेजुएशन पास हो जाना चाहिए।

प्रश्न उत्तर

यूपीएससी के लिए कितने प्रयास दे सकते हैं?

सामान्य जाति वाले 21 से 32 साल के बीच सिर्फ 6 बार यूपीएससी का प्रयास से सकते हैं, ओबीसी जाति वाले हैं 21 से 35 साल के बीच 9 बार प्रयास से सकते हैं और वही SC/ST जाति वालों के लिए कोई लिमिट नहीं होती।

यूपीएससी का पेपर 1 साल में कितनी बार होता है?

यूपीएससी का पेपर 1 साल में सिर्फ एक बार ही होता है, इसमें सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा, फिर मुख्य परीक्षा और आखिर में इंटरव्यू होता है, जिसमे लगभग एक महीना लग जाता है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *