UPSC में कितने पदों पर भर्ती होती है?
UPSC me kitni post hoti hai: UPSC में IAS, IPS और IFS पद ज्यादा प्रचलित है, लेकिन इनके पदों के अलवा भी बहुत से पदों पर UPSC के पदों पर भर्ती की जाती है, और इन पदों पर भी अच्छी खासी सैलरी और सुख सुविधाएं मिलती है।
तो अगर आप भी UPSC की तैयारी कर रहे है या करने के बारे में सोच रहे है, तो आपके लिए ये जानना बहुत जरुरी है की आखिर UPSC में टोटल कितने पदों पर भर्ती होती है, वे कौन कौन से पद है और उन पर किस तरह से भर्ती की जाती है।
UPSC में कितने पदों पर भर्ती होती है?
UPSC में टोटल 24 पदों पर भर्ती की जाती है।
- Indian Administrative Service (IAS)
- Indian Police Service (IPS)
- Indian Forest Service (IFoS)
- Indian Foreign Service (IFS)
- Indian Audit and Accounts Service (IAAS)
- Indian Civil Accounts Service (ICAS)
- Indian Corporate Law Service (ICLS)
- Indian Defence Accounts Service (IDAS)
- Indian Defence Estates Service (IDES)
- Indian Information Service (IIS)
- Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
- Indian Communication Finance Services (ICFS)
- Indian Postal Service (IPoS)
- Indian Railway Accounts Service (IRAS)
- Indian Railway Personnel Service (IRPS)
- Indian Railway Traffic Service (IRTS)
- Indian Revenue Service (IRS)
- Indian Trade Service (ITS)
- Railway Protection Force (RPF)
- Armed Forces Headquarters Civil Service
- DANICS
- DANIPS
- Pondicherry Civil Service
- Pondicherry Police Service
Indian Administrative Service (IAS)
IAS भारत की प्रमुख सिविल सेवा है, जिसे पाना ज्यादातर उम्मीदवारों का सपना होता है।
आईएएस अधिकारी यूपीएससी की परीक्षा पास करने के बाद बनते है, जिन्हे किसी जिले में नियुक्त कर दिया जाता है, जिसके बाद उस जिले में सरकारी नीतियों को लागू करना, पुलिस के साथ मिलकर कानून व्यवस्था बनाये रखना, इसके अलावा सभी विभागों में कार्यो के देखरेख की जिम्मेदारी भी IAS Officer की ही होती है।
IAS अधिकारी को वेतन 70,000 से 2,00,000 रूपये के बीच में मिलता है, इसके साथ रहने के लिए घर, गाडी, नौकर चाकर जैसी तमाम तरह की सुख सुविधाएं मिलती है।
12th के बाद यूपीएससी के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है
Indian Police Service (IPS)
IPS, UPSC की तैयारी कर रहे ज्यादातर उम्मीदवारों का दूसरी चॉइस होती है, और वैसे भी जिन्हे IAS का पद नहीं मिल पाता, उसके बाद उन्हें IPS का पद दिया जाता है।
IPS अधिकारी एक जिले के अंदर पुलिस विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है, उस जिले के अंदर कानून व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेदारी इन्हे के कंधो पर होती है।
IPS Officer को भी 70,000 रूपये से 1,50,000 रूपये तक वेतन मिल जाता है, इसके साथ ही रहने के लिए घर, गाडी, नौकरी, चाकर जैसी सभी सुविधाएं मिलती है।
Indian Forest Service (IFoS)
IFoS को हिंदी में भारतीय वन सेवा कहते है, IFoS अधिकारी, वन विभाग के बड़े अधिकारी होते है, सभी छोटे अधिकारी इनके नीचे काम करते है।
जंगल और जंगली जानवरो की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन्हे के कंधो पर होती है, जंगल में वृक्ष लगाना, पुराने पेड़ो को कटवाना और चोरो को पकड़ना इस तरह के काम इस विभाग के अंतर्गत आते है।
IFoS अधिकारी को भी महीने के 70,000 से 1,50,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है, इसके साथ घर, गाडी, नौकर और सिक्योरिटी गार्ड तक की सुविधा इन्हे मिलती है।
Indian Foreign Service (IFS)
भारतीय विदेश सेवा, UPSC की परीक्षा पास करने के बाद IFS अधिकारी के पदों पर नियुक्त अधिकारियो को विदेशो में अपनी सेवा देनी होती है।
IFS अधिकारी की नियुक्ति अलग अलग देशो के भारतीय दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों में होती है, और उस दुसरी देश में रहते हुए, उस देश के भारत के साथ सम्बन्धो को बढ़वा देने, व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने, विदेशो में भारतीय नागरिको की सुरक्षा, इस तरह के कार्यो के लिए IFS अधिकारी जिम्मेदार होते है।
IFS अधिकारी को 2,50,000 लाख के लगभग वेतन मिलता है, इसके साथ विदेश में घर, गाडी, सिक्योरिटी, नौकर इस तरह की सभी सुख सुविधाएं दी जाती है।
Indian Audit and Accounts Service (IAAS)
IAAS भारत के वित्तीय लेनदेन और बजट से संबंधित सेवा है, IAAS के पद पर नियुक्त अधिकारी वित्तीय विशेषज्ञ होते हैं जो सरकारी विभागों में वित्तीय लेनदेन, बजट आवंटन और खर्चे का आकलन करते हैं। इसके साथ ही वित्तीय लेनदेन का पूरा रिकॉर्ड रखते है उसे मैनेज करने का काम भी करते है।
IAAS अधिकारी सुनिश्चित करते है की पब्लिक फण्ड, सही तरीके से और नियमो, विनियमों के अनुसार खर्च किया जाये।
IAAS अधिकारी को प्रति माह 80,000 से 1,50,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है।
UPSC एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं? जातियो के अनुसार
Indian Civil Accounts Service (ICAS)
ICAS अधिकारी फाइनेंसियल एकाउंटिंग मे विशेषज्ञ होते हैं, इनका मुख्य काम सरकारी वित्त, लेखांकन और वित्तीय रिपोर्टिंग के मैनेजिंग से संबंधित होता है। ICAS अधिकारी भारत सरकार के खातों को मैनेज करने और रखरखाव के लिए जिम्मेदार होते है।
ये विभिन्न सरकारी विभागों, मंत्रालयों और सरकारी बैंको के वित्तीय लेनदेन, बजट और खर्चे का रिकॉर्ड रखने, उसे मैनेज करने और उसके देखरेख से संबंधित काम देखते है।
IAAS अधिकारी को प्रति माह 70,000 से 1,00,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है।
Indian Corporate Law Service (ICLS)
ICLS अधिकारी भारतीय कॉर्पोरेट कानूनों के विशेषज्ञ होते है, जो मुख्य रूप से कॉर्पोरेट प्रशासन, व्यापार कानूनों और कॉर्पोरेट मामलों से संबंधित काम करते है।
ये कंपनियों को शासन मानकों का पालन करने में सहायता करते हैं, जिसमें कानूनी, नैतिक और पारदर्शिता आवश्यकताओं का अनुपालन शामिल है, इसके साथ ये निगरानी रखते है की कंपनियों के सभी तरह के लेनदेन में क़ानूनी ओपचारिकता का पालन किया जा रहा है।
ICLS अधिकारी को प्रति माह 50,000 से 90,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है।
Indian Defence Accounts Service (IDAS)
IDAS अधिकारी, भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना और अन्य रक्षा-संबंधित संगठनों के फाइनेंसियल मैनेजमेंट को मैनेज करने के लिए जिम्मेदार होती है, वे सेना के बजट, अकाउंट और फाइनेंस को सभालते है
इसके साथ IDAS अधिकारी सभी डिफेन्स सर्विस और विभागों को फंड्स बाटने की जिम्मेदारी भी निभाते है और सुनिश्चित करते है की अभी पैसा सही तरीके से सही जगह पर लगाया जा रहा है और वह सेना के काम आ रहा है।
IDAS अधिकारी को महीने के 70,000 से 1,00,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है।
Indian Defence Estates Service (IDES)
IDES सेवा, रक्षा भूमि और संपत्तियों के मैनेजमेंट से संबंधित होती है, IDES अधिकारी सैन्य छावनियों, प्रशिक्षण क्षेत्रों, रक्षा प्रतिष्ठानों और आवासीय कॉलोनियों सहित रक्षा भूमि और सभी रक्षा संपत्तियों के मैनेजमेंट और देखरेख के लिए जिम्मेदार हैं और ये सुनिश्चित करते है की इस रक्षा सम्पत्ति का उपयोग प्रभावी ढंग से राष्टीय सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
IDES अधिकारी को प्रति माह वही 70,000 से 1,00,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है, और अलग अलग तरह की सुख सुविधाएं भी मिलती है।
यूपीएससी के लिए आयु सीमा क्या है, जाने कैटेगरी वाइज
Indian Information Service (IIS)
IIS सेवा भारत सरकार के लिए संचार और मीडिया मैनेजमेंट का काम देखती है, IIS अधिकारी सरकारी विभागों और मंत्रालयों के लिए संचार रणनीतियों को विकसित करने और उन्हें लागू करने के लिए जिम्मेदार होते है, वे इसके लिए प्रभावी ढंग से योजनाए बनाते है, पत्रकारों से सम्पर्क करते है और उन्हें सरकारी नीतियों, कार्यक्रमों और पहलों पर सटीक जानकरी देते है।
IIS अधिकारी को प्रति माह 60,000 से 80,000 रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।
Indian Ordnance Factories Service (IOFS)
IOFS अधिकारी मुख्य रूप से भारतीय सशस्त्र बलों के लिए रक्षा उपकरणों, गोला-बारूद, विस्फोटकों जैसी चीज़ो के निर्माण और उत्पादन की देखरेख के लिए जिम्मेदार होते हैं, और ये सुनिश्चित करते है की आयुध कारखानों में निर्मित उत्पाद उच्च गुणवत्ता वाला है।
IOFS अधिकारी को प्रति माह 70,000 से 90,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है।
Indian Communication Finance Services (ICFS)
ICFS, जिसे पहले भारतीय डाक और दूरसंचार लेखा और वित्त सेवा (IP&TAFS) के रूप में जाना जाता था, ICFS अधिकारी भारतीय डाक और दूरसंचार विभाग के फाइनेंसियल मैनेजमेंट को सभालते है, उसे मैनेज करना और प्रॉपर रिपोर्ट तैयार करने तक की जिम्मेदारी ICFS अधिकारी की होती है।
ICFS अधिकारी को प्रति माह 50,000 से 70,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है।
Indian Postal Service (IPoS)
IPOS सेवा भारत में डाक सेवा के मैनेजमेंट और ऑपरेशन के लिए जिम्मेदार होती है, IPOS अधिकारी भारत में मेल और पार्सल के संग्रह, छंटाई और वितरण के लिए जिम्मेदार होते हैं।
इसके साथ ही भारतीय डाक, बचत खाते, आवर्ती जमा खाते और मासिक आय जैसी योजनाएँ भी चलाती है, जिनके मैनेजमेंट और देखरेख के लिए भी IPOS अधिकारी ही जिम्मेदार होते है।
IPOS अधिकारी को प्रति माह 60,000 से 80,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है।
Indian Railway Accounts Service (IRAS)
IRAS अधिकारी भारतीय रेलवे के फाइनेंसियल मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होते है, अलग अलग तरह की रेलवे परियोजनाएं के बजट, वित्तीय योजना और संसाधन के लिए भी IRAS अधिकारी की जिम्मेदार होते है। इसके साथ ही भारतीय रेलवे के लिए वार्षिक बजट के लिए भी IREAS अधिकारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है।
IRAS अधिकारी को प्रति माह 60,000 से 80,000 रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।
Indian Railway Personnel Service (IRPS)
IRPS अधिकारी भारतीय रेलवे में काम करने वाले कर्मचारियों के मैनेज करने से संबंधित काम सभालता है। रेलवे में होने वाली नै भर्तियों, उनकी तैनाती, प्रमोशन, ट्रेनिंग और फिर उनके कार्यो की देखरेख से संबंधित कार्यो की जिम्मेदारी IRPS अधिकारी की ही होती है।
IRPS अधिकारी को प्रति माह 70,000 से 80,000 रूपये के लगभग वेतन मिल जाता है।
Indian Railway Traffic Service (IRTS)
IRTS अधिकारी भारतीय रेलवे के सुचारु और कुशल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, यह रेल के संचालन और यातायात के प्रबंधन के लिए जिम्मेदार होता है, ट्रेनों के शेड्यूल और रूटिंग सेट करने की जिम्मेदारी भी इन्ही के कंधो पर होती है। इसके अलावा IRTS अधिकारी रेलवे के द्वारा माल ढुलाई की देखरेख करना और उनकी आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए काम भी करते हैं।
IRTS अधिकारी प्रति माह 60,000 से 80,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है।
Indian Revenue Service (IRS)
IRS अधिकारी अलग अलग तरह के टेक्स के लिए जिम्मेदार होते है जैसे इनकम टेक्स, कॉर्पोरेट टेक्स, जीएसटी आदि। वे ये भी सुनिश्चित करते हैं कि करदाता कर कानूनों का सही से पालन करें, अपनी देनदारियों का आकलन करें और समय पर करो का भुगतान करे।
IRS अधिकारी व्यक्तियों और व्यवसायों का वित्तीय रिकॉर्ड भी रखते है और उनकी जाँच करने का काम भी करते है, टेक्स चोरी करने वाले की पेहचान करके उसकी जाँच करने का काम भी करते है।
IRS अधिकारी को प्रति माह 50,000 से 70,000 के लगभग वेतन मिलता है।
Indian Trade Service (ITS)
ITS अधिकारी भारतीय के दूसरे देशो के साथ निर्यात को बढ़ावा देते है, अंतरराष्ट्रीय बाजारों का पता लगाते है जिससे की भारतीय सामने और वस्तुओ को वहा पर बेचा जा सके।
एक तरह से ITS अधिकारी भारत के विदेशो के साथ व्यापार को बढ़ावा देते है। इन्हे प्रति माह 60,000 से 80,000 रूपये के लगभग वेतन मिलता है।