UPSC में कितना समय लगता है ?

UPSC me kitna samay lagta hai: हर साल हजारों कैंडिडेट यूपीएससी की तैयारी करते हैं लेकिन उनमें से कुछ ही कैंडिडेट यूपीएससी क्लियर कर पाते हैं।

अब सवाल यह उठता है कि आखिर फिर UPSC में कितना समय लग जाता है और इसमें कितना खर्चा आता है ? तो इसी टॉपिक पर हम आज विस्तार से बात करेंगे।

upsc me kitna samay lagta hai

UPSC में कितना समय लगता है ?

UPSC क्लियर करने के लिए अच्छी तरह से ध्यान लगाकर 1 से 2 साल तैयारी करने की आवश्यकता होती है। क्युकी UPSC का सिलेबस काफी ज्यादा होता है, यहां तक की इसकी प्रक्रिया में सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा होती है, उसके बाद मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू लिया जाता है, जिस कारण इसकी भर्ती प्रक्रिया में ही कम से कम 10 से 12 महीने लग जाते है।

प्रारम्भिक परीक्षा

यूपीएस की प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन के दो पेपर होते हैं पेपर वन और पेपर टू। जिन्हे पास करने के लिए उम्मीदवार को इतिहास, राजनीति, भूगोल, अर्थव्यवस्था, पर्यावरण और करंट अफेयर्स जैसे विषय पढ़ने होते है।

तो इसलिए प्रारंभिक परीक्षा की अच्छे से तैयारी करने के लिए उम्मीदवार के 6 से 8 महीने आराम से लग जायेगे।

मुख्य परीक्षा

मुख्य परीक्षा में उम्मीदवार को टोटल 9 पेपर देने होते हैं, जिसमे निबंध, सामान्य अध्ययन (जीएस) और वैकल्पिक विषयो के पेपर होते है, जिसकी अच्छे से तैयारी के लिए उम्मीदवार के 8 से 10 महीने आराम से लग जायेगे।

UPSC एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं? जातियो के अनुसार

साक्षात्कार

प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवार को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, जिसमे उम्मीदवार का ज्ञान, कम्युनिकेशन और व्यक्तित्व गुणों का आकलन किया जाता है।

तो साक्षात्कार की तैयारी करने के लिए भी उम्मीदवार को 2-3 महीने देने पड़ते है।

इस तरह UPSC के लिए 1 से 2 साल का समय लग जाता है अगर अच्छे से समय बर्बाद किये बिना तैयारी की जाये।

यूपीएससी के लिए आयु सीमा क्या है, जाने कैटेगरी वाइज

UPSC की तैयारी के लिए बेस्ट कोचिंग

बहुत से ऑनलाइन ओर ऑफलाइन कोचिंग संस्थान है जोकि यूपीएससी की तैयारी करा रहे है। किसी संस्थान के साथ जुड़कर तैयारी करने का एक तो फायदा ये रहता है की आपको सही मार्गदर्शन मिल पाता है और दूसरा माहौल के हिसाब से आप जल्दी और अच्छी तरह से पढ़ाई कर पाते है।

ऐसे में हम आपको कुछ प्रमुख और बेहतर कोचिंग संस्थानों के बारे में बता रहे है, जहा से आप कोचिंग कर सकते है।

  • Drishti Institute, New Delhi
  • Chanakya IAS Academy
  • AKS IAS Academy
  • Sathya IAS Academy, Chennai
  • Legacy IAS Academy, Bangalore
  • Vajiram and Ravi’s IAS Academy, New Delhi
  • SHRI RAM IAS, Delhi
  • Khan Study Group, New Delhi
  • ALS IAS Academy, New Delhi
  • Rau’s IAS Study Circle (New Delhi)

प्रश्न उत्तर

क्या हम 6 महीने में यूपीएससी क्रैक कर सकते हैं?

जी हां, अगर आप ग्रेजुएशन के साथ साथ ही यूपीएससी के लिए तैयारी कर रहे थे, तो अब आप सिर्फ 6 महीने में तैयारी करके यूपीएससी क्रैक कर सकते हैं। वरना यूपीएससी की तैयारी

UPSC की तैयारी में कितने साल लगते हैं?

UPSC की तैयारी में वैसे तो 1 से 2 साल ही लगते है लेकिन ये परीक्षा इतनी मुश्किल होती है कि बहुत से उम्मीदवारों को तैयारी करते करते 4 से 5 साल भी लग जाते है और वे UPSC क्लियर ही नहीं कर पाते।

क्या 1 साल में UPSC क्लियर करना संभव है?

जी हां, बहुत से ऐसे IAS, IPS है जिन्होंने सिर्फ एक साल तैयारी करके पहली बार में ही UPSC क्लियर किया है और आप भी ऐसा कर सकते है।

UPSC में कितना खर्च होता है?

अगर आप खुद घर बैठे UPSC की तैयारी करते है तो उस स्थिति बहुत कम खर्चा आता है, लेकिन वही अगर आप किसी कोचिंग संस्था से जुड़कर तैयारी करते है तो वहा पर एक साल की फीस 30,000 से 1,00,000 रूपये तक भी होती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *