जल्दी सिलेक्शन के लिए, UPSC में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

UPSC mein kaun sa subject lena chahiye: UPSC की परीक्षा भारत की सबसे मुश्किल और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है।

हर साल हजारों की संख्या में उम्मीदवार इसके लिए तैयारी करते है, लेकिन कुछ चुनिंदा उम्मीदवार ही इसे क्लियर कर पाते है।

upsc me kaun sa subject lena chahiye

इसलिए यूपीएससी की तैयारी के लिए सही विषय का चुनाव करना भी बहुत जरुरी है, जिससे की पहली बार में ही आप इस एग्जाम को क्लियर कर सके।

इसलिए आज के इस लेख में हम यही जानेगे की आखिर UPSC में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए।

UPSC में कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

UPSC के लिए 11th और 12th में कोई भी विषय ले सकते है, लेकिन ग्रेजुएशन में अगर आप इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन शास्त्र, कृषि जैसे विषय लेकर पढ़ाई करेंगे तो इससे UPSC के परीक्षा में आपको काफी ज्यादा मदद मिलेगी।

UPSC के लिए 11th में कौन सा सब्जेक्ट ले ?

UPSC के लिए 11th में Math, Bio, Arts, Commerce में से कोई भी स्ट्रीम लेकर आप पढ़ाई कर सकते हो और किसी भी विषय से पढ़ाई कर सकते हो।

क्युकी UPSC के लिए ये जरुरी नहीं होता की आपको मैथ लेना है, बायोलॉजी लेना है या आर्ट्स लेना है, आपको जो भी विषय आसान लगे आप उस विषय से अपनी 11th और फिर 12th पास कर सकते हो।

फिर 12th पास करने के बाद ग्रेजुएशन पास करना होगा। क्युकी UPSC की परीक्षा देने के लिए ग्रेजुएशन पास होना बेहद जरुरी होता है, और ग्रेजुएशन में सही विषय का चयन करना भी बेहद जरुरी है।

UPSC के लिए ग्रेजुएशन में कौन सा विषय ले ?

UPSC के लिए अगर ग्रेजुएशन में इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन, राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, रसायन शास्त्र, कृषि जैसे विषय लिए जाये तो UPSC में काफी मदद मिल सकती है।

वैसे UPSC के लिए कोई विशिष्ट विषय लेना आवश्यक नहीं है, क्युकी UPSC परीक्षा देने के लिए सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना जरुरी होता है, फिर चाहे आपने ग्रेजुएशन में कोई भी विषय लिया हो या फिर BA, BSc, BTech, BBA, BCom जैसा कोई भी कोर्स किया हो, UPSC की परीक्षा दे सकते है।

UPSC के लिए सब्जेक्ट

UPSC में सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा ली जाती है, जिसमे दो पेपर होते है, उसके बाद मुख्य परीक्षा होती है जिसमे नौ पेपर लिए जाते है और फिर आखिर में इंटरव्यू लिया जाता है।

तो आइये एक एक करके प्रारम्भिक और मुख्य दोनों परीक्षाओ के विषयो को जानते है।

प्रारम्भिक परीक्षा के सब्जेक्ट

UPSC की प्रारम्भिक परीक्षा में दो पेपर होते है सामान्य अध्ययन 1st और सामान्य अध्ययन 2nd.

सामान्य अध्ययन (GS 1)– इसमें इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था, सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर्स जैसे विषयो से प्रश्न पूछे जाते है।

सिविल सेवा एप्टीट्यूड टेस्ट (CSAT) – इसमें उम्मीदवार की योग्यता, समझ, पारस्परिक कौशल, तार्किक तर्क, मानसिक क्षमता का परीक्षण किया जाता है और इससे संबंधित ही प्रश्न पूछे जाते है।

मुख्य परीक्षा के सब्जेक्ट

प्रारम्भिक परीक्षा पास करने के बाद मुख्य परीक्षा होती है जिसमे 9 विषयो से प्रश्न पूछे जाते है।

निबंध– 250 नंबर का निबंध लिखना होता है, जिसमे किसी भी टॉपिक पर विस्तार से अच्छे तरीके से निंबंध लिखना होगा, जिसके लिए आपको अभी से अलग अलग विषयो पर निबंध लिखने की तैयारी करनी चाहिए।

सामान्य अध्ययन I– जिसमे संस्कृति, इतिहास, भारतीय विरासत और भूगोल से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य अध्ययन II– इस पेपर में शासन, संविधान, सरकारी नीतियां, गैर सरकारी संगठनों, राजनीति, सामाजिक न्याय और अंतर्राष्ट्रीय संबंध से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य अध्ययन III– इसमें भारतीय अर्थव्यवस्था, सरकारी बजटिंग, कृषि सब्सिडी, प्रौद्योगिकी, आर्थिक विकास, जैव विविधता, पर्यावरण, सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण प्रदूषण टॉपिक से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जाते है।

सामान्य अध्ययन IV– (नैतिकता, सत्यनिष्ठा भावात्मक बुद्धि और आपकी योग्यता से संबंधित प्रश्न होंगे।

वैकल्पिक विषय पेपर I, वैकल्पिक विषय पेपर II– इन दोनों पेपर के लिए आपको 25 विषयो में से कोई विषय चुनना होता है और उस विषय के ही 250, 250 नंबर के दो पेपर होंगे। इन सभी विषयो की लिस्ट नीचे दी गयी है।

  • कृषि
  • पशुपालन एवं पशु चिकित्सा विज्ञान
  • मनुष्य जाति का विज्ञान
  • वनस्पति विज्ञान
  • रसायन विज्ञान
  • असैनिक अभियंत्रण
  • वाणिज्य एवं लेखाशास्त्र
  • अर्थशास्त्र
  • विद्युत अभियन्त्रण
  • भूगोल
  • भूगर्भ शास्त्र
  • इतिहास
  • कानून
  • प्रबंध
  • अंक शास्त्र
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • चिकित्सा विज्ञान
  • दर्शन
  • भौतिक विज्ञान
  • राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध
  • मनोविज्ञान
  • लोक प्रशासन
  • समाज शास्त्र
  • आंकड़े
  • प्राणि विज्ञान

भारतीय भाषा का पेपर – इसमें आप भारत की किसी भी भाषा को चुन सकते है और उसी भाषा का यह पेपर किया जायेगा।

अंग्रेजी भाषा का पेपर– समझ कौशल, संक्षिप्त लेखन, संचार कौशल, निबंध लेखन, रिपोर्ट लेखन, पत्र लिखना, व्याकरण और शब्दावली उपयोग, अनुवाद इस तरह के टॉपिक से सम्बन्धित प्रश्न पूछे जायेगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *