ओबीसी वाले यूपीएससी का एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?

UPSC me OBC ke kitne attempt hote hain : यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा दुनिया भर में सबसे अधिक प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है, जो IAS, IPS की ही तरह 24 से अधिक पदों पर भर्ती करवाती है।

UPSC की परीक्षा देने के लिए ग्रेजुएशन पास होना जरुरी होता है लेकिन इसके लिए आयु सीमा सभी जातियो के अनुसार अलग-अलग होती है, और इसके अनुसार अलग-अलग जातियों के उम्मीदवार इस परीक्षा को दे सकते हैं।

upsc me obc ke kitne attempt hote hain

तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ओबीसी जातियों के लिए आयु सीमा और कितनी बार इस परीक्षा को दे सकते है, इसके बारे में बात करेंगे।

ओबीसी वाले यूपीएससी का एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं? (UPSC me obc ke kitne attempt hote hain)

ओबीसी जाति वाले उम्मीदवार यूपीएससी का एग्जाम 21 से 35 साल की आयु के बीच में सिर्फ 9 बार दे सकते हैं।

सभी परीक्षाओ की तरह UPSC में भी OBC जाति वालो को स्पेशल छूट दी जाती है, सामान्य वाले UPSC की परीक्षा 6 बार दे सकते हैं, तो वही OBC जाति वाले 9 बार UPSC की परीक्षा दे सकते है।

CategoryMinimum AgeMaximum Age Age RelaxationAttempts
OBC21353 year9

UPSC Age Calculator for OBC 

यूपीएससी ओबीसी के लिए आयु सीमा क्या है?

यूपीएससी के लिए सामान्य आयु सीमा 21 से 32 साल रखी गई है लेकिन ओबीसी जाति वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाती है जिसके अनुसार ओबीसी जाति वालों की आयु सीमा 21 से 35 साल होती है, और इस आयु सीमा के बीच में ओबीसी उम्मीदवार 9 बार यूपीएससी परीक्षा को दे सकते हैं।

UPSC OBC के लिए योग्यता

UPSC की परीक्षा देने के लिए OBC उम्मीदवार का किसी भी मान्यता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी होता है, फिर चाहे ग्रेजुएशन में BA, BSC, BTech, BCom, BBA कोई भी कोर्स किया हो सिर्फ ग्रेजुएशन पास होना जरुरी होता है।

OBC वालो के लिए UPSC में छूट और लाभ

  • UPSC परीक्षा में OBC जाति वालो को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाती है, जिसके अनुसार OBC जाति वालो की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष रखी गयी है।
  • इसके साथ ही OBC वालो को UPSC के एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय फीस में भी छूट मिलती है, OBC वालो के लिए UPSC Application Fees मात्र 100 रूपये रखी गयी है।

निष्कर्ष

इस तरह से अगर आप OBC श्रेणी से आते है तो आप इन सभी छूट का फायदा उठाकर अपनी अच्छी तरह से तयारी करके UPSC क्लियर कर सकते है और अपना सपना पूरा कर सकते है। UPSC Attempts in Hindi.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *