यूपीएससी के लिए आयु सीमा क्या है, जाने कैटेगरी वाइज

UPSC ke liye aayu seema kya hai: बहुत से अभियार्थी UPSC का एग्जाम क्लियर करके बड़े बड़े सरकारी पदों पर नौकरी करना चाहते है और देश की सेवा करना चाहते है।

लेकिन किसी भी अभियार्थी के UPSC के लिए अप्लाई करने से पहले एक सवाल जरूर उठता है की आखिर “यूपीएससी के लिए आयु सीमा क्या है?”

क्युकी UPSC की परीक्षा के लिए जितनी जरुरी योग्यता होती है, उतनी ही जरुरी आयु सीमा भी होती है और यह आयु सीमा अलग अलग जातियों के लिए अलग अलग निर्धारित की गयी।

UPSC ke liye aayu seema kya hai

तो इस आर्टिकल के बाद आपकी यूपीएससी की आयु सीमा से संबंधित सभी समस्याएं हल हो जाएगी, आपके सभी डाउट क्लियर हो जायेगे।

यूपीएससी का फॉर्म कौन कौन भर सकता है?

यूपीएससी के लिए आयु सीमा क्या है ?

यूपीएससी कई तरह परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें सिविल सेवा परीक्षा, भारतीय वन सेवा परीक्षा, इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा इस तरह बहुत सी परीक्षाएँ शामिल हैं। तो इस लेख में हम मुख्य रूप से सिविल सेवा परीक्षा पर ध्यान केंद्रित करेंगे, उसके लिए आयु सीमा पर बात करेंगे, क्युकी सिविल सेवा परीक्षा ही अधिक मांग वाली यूपीएससी परीक्षाओं में से एक है।

सामान्य जाति वालो के लिए

सामान्य जाति वालो को आयु सीमा में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाती है जिस कारण सामान्य जाति वालो की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 32 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

ओबीसी जाति वालो के लिए

ओबीसी जाति वालो को आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाती है, जिसके अनुसार ओबीसी वालो के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

एससी/एसटी जाति वालो के लिए

एससी/एसटी जाति वालो को आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाती है, जिसके अनुसार एससी/एसटी वालो की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

भूतपूर्व सैनिक के लिए

जिन भूतपूर्व सैनिक ने देश के लिए कम से कम 5 साल की सेवा की है, उन्हें UPSC के लिए आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है, जिसके अनुसार भूतपूर्व सैनिक के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति के लिए

बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति को आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी जाती है, जिसके अनुसार बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

जम्मू और कश्मीर वाले नागरिको के लिए

उन उम्मीदवारों के लिए जो सामान्य रूप से जम्मू कश्मीर के निवासी है, उन्हें आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलती है, जिसके अनुसार जम्मू कश्मीर वाले नागरिक के लिए आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 37 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।

यूपीएससी परीक्षा के लिए आयु सीमा में छूट

यूपीएससी परीक्षा के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष के बीच रखी गयी है, इसमें सामान्य जाति वालो को आयु सीमा कोई किसी तरह की छूट नहीं मिलती, OBC जाति वालो को 3 वर्ष की छूट दी जाती है जबकि SC/ST जाति वालो को आयु सीमा 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

जाति आयु में छूट आयु सीमा
सामान्यकोई छूट नहीं21 से 32 वर्ष
ओबीसी3 वर्ष21 से 35 वर्ष
एससी/एसटी5 वर्ष21 से 37 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक5 वर्ष21 से 37 वर्ष
बेंचमार्क विकलांग10 वर्ष21 से 42 वर्ष
जम्मू और कश्मीर5 वर्ष21 से 37 वर्ष

क्या यूपीएससी बढ़ाएगी आयु सीमा?

नहीं यूपीएससी कोई आयु सीमा नहीं बढ़ा रही है और ना ही इसके लिए कोई आधिकारिक अपडेट आया है।
यूपीएससी की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 32 वर्ष ही है।

यूपीएससी के लिए अधिकतम आयु कितनी है?

यूपीएससी के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है, जबकि OBC जाति वालो के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष और SC/ST जाति वालो के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष होनी चाहिए।

क्या मैं 36 साल की उम्र में आईएएस बन सकता हूं?

जी हां, आप 36 साल की उम्र में भी IAS बन सकते है, लेकिन इसके लिए आपकी जाति का पता होना बेहद जरुरी है।
क्युकी अगर आप सामान्य जाति से है तो 36 साल की उम्र में आप IAS नहीं बन सकते, लेकिन अगर आप OBC या SC/ST जाति से तो आप 36 साल की उम्र में IAS बन सकते है।
वही अगर भूतपूर्व सैनिक है या विकलांग है तो आप 36 साल की उम्र में IAS बन सकते है, क्युकी भूतपूर्व सैनिक और विकलांग को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाती है।

क्या 30 साल की उम्र में आईएएस बनने लायक है?

जी हां, आप किसी भी जाति से हैं, 30 साल की उम्र में आप आईएएस बन सकते हैं। IAS बनने के लिए बस आपको यूपीएससी का एग्जाम पास करना होगा, जो की काफी मुश्किल एग्जाम होता है उसके लिए आपको सही तरह से सही रूटीन बनाकर तैयारी करनी होगी।

क्या 45 साल का कोई आईएएस का एग्जाम दे सकता है?

नहीं, 45 साल का कोई भी कैंडिडेट, चाहे वो किसी भी जाति से हो आईएएस का एग्जाम नहीं दे सकता क्योंकि आईएएस बनने के लिए सामान्य जाति वालों की अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है, OBC वालों की अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष और SC/ST वालों की अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष रखी गई है।

क्या मैं 27 साल की उम्र में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर सकता हूं?

जी हां, आप 27 साल की उम्र में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर सकते हैं और जल्द ही एक आईएएस ऑफिसर भी बन सकते हैं।
क्योंकि यूपीएससी के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष के बीच में रखी गयी है, तो इस तरह आपके पास पूरे 5 साल हैं, और आप इन 5 साल में यूपीएससी को आराम से क्लियर कर सकते हैं

क्या अंतिम वर्ष का छात्र यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकता है?

जी हां आप ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में भी यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं, वैसे यूपीएससी के लिए ग्रेजुएशन पास होना मांगा जाता है।
लेकिन जब तक यूपीएससी का रिजल्ट आएगा, आप अपनी रिजर्वेशन भी कंप्लीट कर चुके होंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *