UPSC में OBC की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ?

UPSC me OBC ki age limit: UPSC सिविल सेवा परीक्षा में आयु सीमा को अलग अलग जातियों के अनुसार निर्धारित किया गया है।

जिसमे सामान्य जाति को छोड़कर बाकी सभी जातियों को आकर्षण के अनुसार छूट दी जाती है, तो इस लेख में हम OBC जाति के बारे में बात करेंगे।

upsc me obc ki age limit

UPSC me OBC ki age limit और ओबीसी जाति वाले UPSC में कितने बार प्रयास कर सकते है, इसके बारे में विस्तार से बात करेंगे।

UPSC में OBC की आयु सीमा कितनी होनी चाहिए ? (UPSC me OBC ki age limit)

UPSC में सामान्य आयु सीमा 21 से 32 साल निर्धारित की गयी है, लेकिन इसमें OBC जाति वालो को अधिकतम आयु सीमा में 3 साल की छूट दी जाती है, जिसके अनुसार UPSC में OBC जाति वालो की आयु सीमा 21 से 35 साल के बीच में होनी चाहिए।

श्रेणी आयु में छूट न्यूनतम आयुअधिकतम आयु
Generalकोई छूट नहीं21 वर्ष32 वर्ष
OBC3 साल21 वर्ष35 वर्ष

UPSC में OBC को कितने मार्क्स चाहिए ?

ओबीसी वाले यूपीएससी का एग्जाम कितनी बार दे सकते हैं?

UPSC Age Calculator for OBC

OBC वाले यूपीएससी में कितने प्रयास दे सकते हैं?

जाति के अनुसार OBC श्रेणी के उम्मीदवारों को यहां पर छूट मिलती है, OBC श्रेणी के उम्मीदवार 21 से 35 साल के बीच में 9 बार UPSC की परीक्षा दे सकते है।

OBC वालो के लिए यूपीएससी की फीस कितनी होती है?

UPSC का एप्लीकेशन भरते समय ऑनलाइन फीस जमा करनी होती है, जो की OBC जाति के उम्मीदवारों के लिए 100 रूपये रखी गयी है।

ओबीसी के लिए आईएएस बनने के लिए कितना रैंक चाहिए?

2021 में यूपीएससी की परीक्षा में OBC जाति के 338 रैंक तक लाने वालो का सिलेक्शन IAS के पद पर हुआ, इसी तरह OBC जाति के 398 रैंक तक लाने वालो का सिलेक्शन IFS के पद पर हुआ और इसी तरह से OBC जाति के 489 रैंक तक लाने वालो का सिलेक्शन IPS के पद पर हुआ था।

आपको बता दे की, UPSC में रैंक पदों की संख्या और एग्जाम देने वाले कैंडिडेट की संख्या पर निर्भर करती है, इसी कारण इस साल किस रैंक तक के उम्मीदवारों का सेलक्शन किस पद पर होगा ये कहना बहुत मुश्किल है, बस पिछले साल के कुछ उदाहरण से अनुमान लगा सकते है।

पद सामान्य जाति की लास्ट रैंक ओबीसी जाति की लास्ट रैंक
IAS77338
IFS88398
IPS229489

निष्कर्ष

यूपीएससी की परीक्षा में OBC जाति वालो की आयु सीमा और प्रयास की संख्या अलग अलग होती है, जिसे ऊपर दिए गए लेख से आप अच्छी तरह से समझ चुके होंगे। UPSC OBC Age limit in Hindi.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *